बेटे संग पूर्व विधायक गिरफ्तार, रिहा

गाजीपुर। भाकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव समेत कुल सात पार्टीजनों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया। यह कार्रवाई निषेधाज्ञा तोड़ने के आरोप में हुई।
यह भी पढ़ें—हाय पबजी…बाय पबजी
किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र यादव और जिला पंचायत सदस्य जनार्दन राम की अगुवाई में किसान सभा तथा खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता किसानो, मजदूरों की समस्याओं को लेकर कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर चौराहे से जुलूस की शक्ल में एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए निकले। उसके बाद उन्हें रोका गया और गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में एसडीएम कोर्ट से निजी मुचलके पर उनकी रिहाई भी हो गई। जुलूस में पूर्व विधायक के बेटे भी थे।

एसएचओ कासिमाबाद बलवान सिंह ने बताया कि लागू निषेधाज्ञा के चलते उन्हें पहले ही जुलूस निकालने से मना कर दिया गया था। बावजूद उन लोगों ने जुलूस निकाला। इस मामले में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव और उनके बेटे सहित सात नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।