बेटे संग खुद को बलिया पुलिस के हवाले किया मुख्तार का नन्हे

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का खास नन्हे खांमंगलवार की सुबह बेटे संग खुद को बलिया पुलिस के हवाले कर दिया।
नन्हे खां अपने बेटे तनवीर के साथ बलिया के चितबड़ा गांव थाने में पहुंचा। बाप बेटे को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बलिया के शहर कोतवाली में भेज दिया। दोपहर ढाई बजे समाचार लिखे जाने तक दोनो वहीं बैठाए गए थे।
यह भी पढ़ें—चोरों ने मारा लंबा हाथ
नन्हे और उसके बेटे को अवैध खनन के मामले में चितबड़ा गांव पुलिस तलाश रही थी। रविवार को वह उनके घर करीमुद्दीनपुर थाने के महेंद गांव में छापामारी भी की थी लेकिन दोनो नहीं मिले थे। मालूम हो कि उस छापामारी से पहले शुक्रवार को सीओ मुहम्मदाबाद विनय गौतम की अगुवाई में करीमुद्दीनपुर पुलिस नन्हे के घर पहुंची थी और उसे गिरफ्त में ली थी। तब उसके कब्जे से मय कारतूस तमंचा भी बरामद हुआ था। यह कार्रवाई गांव महेंद से गुजर रही मगई नदी पर पुल के अवैध निर्माण के दर्ज मामले में हुई थी लेकिन कोर्ट से दूसरे दिन ही उसे जमानत मिल गई थी।
