अपराधब्रेकिंग न्यूज
बीमारी से निराश युवक ने लगाई फांसी

गाजीपुर। शहर कोतवाली के हाथीखाना में युवक सुखराम प्रजापति (40) ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना शनिवार की सुबह की है। घरवालों के मुताबिक सुखराम असाध्य रोग से ग्रसित थे और उसको लेकर अवसाद में थे।
यह भी पढ़ें—गुस्से में समाजवादी
सुखराम की उनके कमरे से काफी देर तक आहट नहीं मिली। तब करीब आठ बजे परिवार का एक सदस्य उनके कमरे में गया। अंदर का नजारा देख उसके मुंह से चीख निकल गई। सुखराम कमरे की छत के बांस के सहारे गमछे के फंदे में लटक रहे थे। परिवार वालों के क्रंदन सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। फंदे से सुखराम को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था।
