ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित सात अध्यापकों का वेतन रोक किया जवाब तलब

गाजीपुर। बीएसए श्रवण कुमार ने मनिहारी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सात अध्यापकों का अगले आदेश तक वेतन भुगतान रोकने के साथ ही जवाब तलब किया है।
यह भी पढ़ें—एमएलसी चंचल का दावा-दिल की बात लबों पर आई
बीएसए शुक्रवार को औचक निरीक्षण के करने उस विद्यालय पर पहुंचे थे। वह पाए कि कंपोजिट ग्रांट का उपयोग नहीं हुआ है। ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी नहीं हो रहा है। मिशन कायाकल्प के काम भी पूरे नहीं हैं। विद्यालय में मल्टीपरपज हैंडवाश सिस्टम व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था भी मुकम्मल नहीं है। बीएसए इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के अलावा करंडा ब्लाक के ब्राह्माणपुरा, अन्नापुरा, प्राथमिक विद्यालय करंडा प्रथम व द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय मैनपुर प्रथम व द्वितीय का भी औचक निरीक्षण किए। वहां सब कुछ संतोषजनक मिला।