बीएड में प्रवेश का अंतिम मौका, 24 से शुरू होगा सीधा प्रवेश

गाजीपुर। बीएड में दाखिले का अब अंतिम मौका है। 24 दिसंबर से निजी कॉलेजों में सीधे दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह जानकारी स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के संरक्षक अशोक सिंह पप्पू ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2020-2022 की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी के हवाले से यह जानकारी दी। बताए कि बीएड में प्रवेश के लिए यह अंतिम मौका होगा। इसमें केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा। वह अभ्यर्थी जो मुख्य काउंसिलिंग अथवा पूल काउंसिलिंग में किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो पाए थे अथवा उनको कोई सीट आवंटीत नहीं हुई थी। निजी कॉलेज लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित कर उन्हें सीधे प्रवेश देंगे। सीधे प्रवेश लेने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें—प्रधानजी! बस और चार दिन
गाजीपुर में कुल 116 बीएड कॉलेज हैं। इनमें मात्र एक पीजी कॉलेज एडेड है जबकि शेष स्ववित्त पोषित कॉलेज है। सभी कॉलेजों को मिलाकर बीएड की कुल 11 हजार 600 सीट है लेकिन इनमें बमुश्किल 50 फीसद सीटें ही भर पाई हैं। इसकी मुख्य वजह कोविड-19 मानी जा रही है।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन अब दस तक
गाजीपुर। चालू वित्तीय वर्ष में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि दस जनवरी तक बढा दी गई है। मालूम हो कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर बीत जाने के बाद बहुतेरे पात्र छात्र मायूस हो गए थे। उनकी भावनाओं को ध्यान में रख प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग तीन ने आवेदन तिथि के साथ ही आवेदन को संस्था की ओर से अग्रसारीत करने की तिथि भी 29 दिसंबर से बढ़ा कर 15 जनवरी कर दी है।