अपराधब्रेकिंग न्यूज
बियर विक्रेता के बेटे की बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, मौत

सादात (गाजीपुर)। ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर बहरियाबाद थाना क्षेत्र स्थित गहनी गोपालपुर की पास मंगलवार की रात करीब दस बजे हुई। युवक अरुणेंद्र यादव (34) सादात थाने के बड़ा गांव का रहने वाला था। हादसे के बाद चालक मौके पर ही मय ट्रौली ट्रैक्टर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें—ऐसा! पंचायत चुनाव में ताल ठोकेंगे ओवैसी
अरुणेंद्र अपने पिता के नाम बहरियाबाद बाजार में आवंटित बियर की दुकान से हिसाब कर घर लौट रहा था। उसी बीच यह हादसा हुआ। प्रभारी एसओ सादत रामनेवास ने बताया कि युवक के बड़े भाई शैशवेंद्र सिंह यादव की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। अरुणेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी दो पुत्रियां सौम्या (5) तथा अनाम्या (1) हैं।