अपराधटॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंशासन-प्रशासन

बिजली चोरों पर बिजली विभाग की कड़वी बिजली: मॉर्निंग रेड में दर्जनों मोहल्लों में छापेमारी, 12 पर FIR

गाजीपुर। शहर में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं। शुक्रवार सुबह विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने गाजीपुर नगर के दर्जनों मोहल्लों में जोरदार मॉर्निंग रेड की। इस सघन अभियान के दौरान तिलकनगर कॉलोनी, रायगंज, महुआबाग और बर्बरहना समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई, जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।

इस कार्रवाई के दौरान टीम ने 12 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज की, जबकि 7 उपभोक्ताओं पर दोबारा मुकदमा दर्ज किया गया, जिन पर पहले से राजस्व निर्धारण का बकाया था।

टीम में शामिल रहे अधिकारी:
अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिशाषी अभियंता नगर द्वितीय गोपाल सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव और विजिलेंस के जेई अजय पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।

अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने स्पष्ट कहा कि बिजली चोरी और बकाया न जमा करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker