अपराधब्रेकिंग न्यूज
बाप बिजली चोर, बेटा को सजा-ए-मौत!

गाजीपुर। बाप की बिजली चोरी की कीमत बेटे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। वाकया खानपुर थाना क्षेत्र के अमेहता गांव में मंगलवार की सुबह का है।
गांव के अनिल शर्मा घर में चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके लिए रोज शाम को बिजली के खंभे से केबल जोड़ा जाता और सुबह वह केबल हटा लिया जाता। अनिल का बेटा हिमांशु शर्मा (13) सुबह वही केबल हटा रहा था कि करेंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में उसे सैदपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद घरवाले हिमांशु का अंतिम संस्कार कर दिए। खानपुर पुलिस ने घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई।