ब्रेकिंग न्यूजराजनीति
प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय दौरा

गाजीपुर। प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल दो दिवसीय दौरे पर बलिया से 24 दिसंबर की शाम तीन बजे गाजीपुर पहुंचेंगे और भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे। फिर वहीं पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सेदारी करेंगे। उसके बाद पार्टी के जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। फिर वह राइफल क्लब में शाम पौने सात बजे डीएम तथा एसपी से वार्ता के बाद विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 25 दिसंबर की सुबह साढ़े दस बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर डेढ़ बजे बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे।