अपराधब्रेकिंग न्यूज

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर चली गोली, दो नामजद

गाजीपुर। पीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत यादव पर गोली चली। वह बाल-बाल बच गए। घटना सोमवार की शाम करीब दो बजे नंदगंज रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट के पास हुई। इस मामले में उन्होंने दो के हमलावरों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। दोनो हमलावर फरार हैं। फायरिंग करते वक्त की हमलावरों की लाइव फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

यह भी पढ़ें—कत्ल नहीं खुदकुशी                

अमरजीत यादव एक प्रमुख ब्रांड के सीमेंट की बोरियों को रैक से उतारने का ठेका लिए है। सीमेंट रैक से उतरवा रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और सीमेंट उतारने में लगे मजदूरों को धमकाते हुए काम रोकने को कहे। यह देख अमरजीत ने उन्हें टोका। तब युवकों में एक असलहा निकाल कर उन पर फायर कर दिया। गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई। एसओ नंदगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामजद हमलावर रितेश यादव और पुनित यादव नंदगंज रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती गांव रसूलपुर के रहने वाले हैं। इनकी तलाश की जा रही है। वादी मुकदमा अमरजीत यादव जंगीपुर के रहने वाले हैं। वैसे अमरजीत यादव पर भी जंगीपुर सहित शहर कोतवाली में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker