अपराधब्रेकिंग न्यूज
पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार पशु तस्कर

कासिमाबाद(गाजीपुर)। पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले मौके से फरार पशु तस्कर असलम आखिर हत्थे चढ़ ही गया। रविवार को बाजार के चौराहे पर वह हाथ लगा। असलम आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। बीते 20 जून की रात वह पिकप में छह गायों को लादकर वध के लिए ले जा रहा था। कुतुबपुर तिराहे के पास पुलिस ने रोका तो वह वाहन छोड़कर भाग गया था।