ताजा ख़बरें

पुलिस के हत्थे चढ़ा ईनामी लुटेरा

गाजीपुर। नंदगंज पुलिस को सोमवार की शाम बड़ी कामयाबी मिली। बाइक लूट के मामले में वांछित बदमाश जितेन्द्र सिंह यादव पकड़ा गया। उस पर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। वह शहर कोतवाली के चकदरांव गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें—लूट के गुर सिखा मुंबई में और…

एसओ नंदगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जितेन्द्र को मुखबिर की सूचना पर तलवल के पास पकड़ा गया। उसके कब्जे से दो कारतूस सहित तमंचा बरामद हुआ। पुछताछ में उसने बीते सात मार्च को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुए बाइक लूटकांड़ में अपनी संलिप्तता कबूली।        

एसओ नंदगंज ने बताया कि उस लूटकांड़ में जितेन्द्र के तीन अन्य साथी भी शामिल थे। जिनमें प्रिंस उर्फ पहलवान यादव तथा अमरीष बिंद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उसका तीसरा साथी धनंजय बिंद अभी फरार है।

Related Articles

Back to top button