ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

पुलिस कप्तान की चढ़ी त्योरी, चौकी इंचार्ज सहित दो लाइन हाजिर

गाजीपुर। पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ट्रकों की ओवरलोडिंग और उनके चलते ट्रैफिक जाम को लेकर बेहद सख्त हो गए हैं। उनकी इस सख्ती की जद में अब एक चौकी इंचार्ज सहित दो पुलिस कर्मी भी आ गए हैं। उन्हें बोरिया बिस्तर समेट पुलिस लाइन जाना पड़ा है।

दोनों पुलिस कर्मियों में शहर कोतवाली की रजागंज चौकी के इंचार्ज तरुण श्रीवास्तव और नोनहरा थाने की चौकी अटवामोड़ के कांस्टेबल अगस्त कुमार हैं।

यह भी पढ़ें–यूपी बोर्डः घट गए छात्र

मालूम हो कि एक दिन पहले रजागंज चौकी के हेड कांस्टेबल सहित सभी छह कांस्टेबल लाइन हाजिर किए गए थे। उस दशा में वहां के चौकी इंचार्ज तरुण श्रीवास्तव का निरापद रहने को लेकर महकमे में सवाल खड़े होने लगे थे। उधर कठवामोड़ पुल के पास बार-बार हाइवे पर जाम लग रहा था। संभवतः उसके लिए बीट कांस्टेबल अगस्त कुमार को कसूरवार माना गया।

इसीक्रम में पुलिस कप्तान ने एक एसआई और कांस्टेबल को भी नई तैनाती दी है। उनमें रेवतीपुर थाने के एसआई महेंद्र कुमार यादव को थाना सादात भेजा गया है जबकि पुलिस लाइन में रहे कांस्टेबल अविनाश गिरि को रेवतीपुर थाने पर तैनाती मिली है।

Related Articles

Back to top button