पीजी कॉलेज गाजीपुर में एनसीसी कैडेट्स का भावपूर्ण विदाई समारोह

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के एनसीसी कैडेट्स ने दिन बुद्धवार, 2 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय परिसर में सीनियर कैडेट्स के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। इस गरिमामयी अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राघवेन्द्र पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एनसीसी की स्थापना, उसके उद्देश्यों और महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कैडेट्स को अनुशासन और एकता के संदेश को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में महाविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रो. एस. डी. सिंह परिहार, प्रो. एस. एन. सिंह, प्रो. अरुण यादव, प्रो. रविशंकर सिंह, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. आबिद अंसारी, डॉ. रामदुलारे, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. आनन्द सिंह, डॉ. अशोक कुमार एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. रवि शेखर सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक ने सभी अतिथियों एवं कैडेट्स का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया।
इस भव्य आयोजन ने महाविद्यालय में अनुशासन और देशभक्ति की भावना का संचार किया, जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना।