अपराधब्रेकिंग न्यूज
पहले फेसबुक पर वीडियो बनाया फिर कूद गया मालगाड़ी के आगे

गाजीपुर। डिश एंटीना मैकेनिक छोटेलाल प्रजापति (22) ने खुदकुशी कर ली। यूसुफपुर-ढ़ोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन के बीच परसा रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की सुबह वह आती मालगाड़ी के आगे कूद गया। छोटेलाल बरेसर थानांतर्गत चकजैनब ग्रामसभा की सुरजीपट्टी का निवासी था।
घटना से पहले छोटेलाल अपने फेसबुक एकाउंट पर वीडियो अपलोड किया। उसमें उसने अपनी आत्महत्या की बात रिकार्ड की। बताया कि वह यह कदम खुद की मर्जी से उठा रहा है। इसके लिए उसके परिवार वाले दोषी नहीं हैं। लिहाजा उन्हें तंग नहीं किया जाए। छोटेलाल अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वह अविवाहित था। जिला मुख्यालय पर एक इलेकट्रानिक्स दुकान में काम करता था।