…पर लूदर्स कॉनवेंट की छात्राएं परीक्षा मूल्यांकन से नाखुश

गाजीपुर। यूपी बोर्ड के घोषित परिणाम में लूदर्स कॉनवेंट बालिका इंटर कॉलेज भले ही इस बार प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है लेकिन इंटर में जिले के टॉप टेन में दो बच्चियां जगह बनाने में सफल रही हैं। कॉलेज की उपलब्धि यह भी है कि उसका हाईस्कूल और इंटर का परिणाम शत प्रतिशत है।
कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर अल्फोंसा की मानी जाए तो इस परिणाम से कॉलेज की छात्राएं संतुष्ट नहीं हैं। वह मान रही हैं कि मूल्यांकन सही नहीं हुआ वरना इस बार भी कॉलेज प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जरूर होता। प्रिंसिपल ने बताया कि जिले की टॉप टेन की सूची में स्कूल की अंजली यादव (86.6) आठवें और आकांक्षा यादव (86.2) दसवें स्थान पर हैं जबकि स्कूल की टॉप थ्री में यह दोनों क्रमश: प्रथम व द्वितीय हैं। प्रीति यादव (84.6) को तीसरा स्थान मिला है। उधर हाईस्कूल में स्कूल के टॉप थ्री में सिमरन (88.16), सृष्टि यादव (87.67) तथा सौम्या सरोज (87.0) को नाम शामिल है। सिस्टर अल्फोंसा ने सभी टॉपर छात्राओं सहित शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।