परिषदीय स्कूलों में और 50 हजार सहायक अध्यापकों की होगी नियुक्ति!

गाजीपुर। योगी सरकार अगले साल परिषदीय स्कूलों में और 50 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की तैयारी में है। बेसिक शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ सूत्र की मानी जाए तो योगी सरकार इस कोशिश में है कि वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अन्य विभागों की तरह परिषदीय स्कूलों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति का काम पूरा कर लिया जाए। दरअसल 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी होने के बाद भी परिषदीय स्कूलों में 50 हजार पद खाली रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें–मुख्तार के ‘गणेशु’ का नंबर!
सूत्र ने बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अगले माह तक पूरी हो जाएगी। फिर फरवरी-मार्च में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) होगी। उसके बाद टीईटी का परिणाम आने के साथ ही 50 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन निकालने की तैयारी है।
विभागीय उच्च पदस्थ सूत्र की इस जानकारी की पुष्टि ऑनलाइन मीडिया में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के हवाले से आई खबर से भी होती है। खबर के मुताबिक 50 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमति मांगी जाएगी।