ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

परिषदीय स्कूलों में इस माह बंट जाएंगे स्वेटर

गाजीपुर। परिषदीय स्कूलों में कोविड-19 के चलते भले ही कक्षाओं का संचालन बंद है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार की पूरी कोशिश है कि पंजीकृत बच्चों को हर मान्य सुविधा उपलब्ध होती रहे। इसी क्रम में बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने पर जोर है।

इस सिलसिले में बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने मंगलवार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी जिलों की समीक्षा की। पाए कि कुछ जिलों सहित गाजीपुर में भी लक्ष्य के सापेक्ष कुछ हद तक स्वेटर की आपूर्ति प्राप्त कर ली गई है लेकिन वितरण का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें—एडमिशन बीएड: जरूर पढ़ें यह खबर

इस मामले में ‘आजकल समाचार’ ने गुरुवार की दोपहर  गाजीपुर के बीएसए श्रवण कुमार से फोन पर चर्चा की। वह माने कि बच्चों को स्वेटर उपलब्ध नहीं कराया गया है लेकिन उन्होंने दावा किया कि दस दिन के अंदर बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

मालूम हो कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के बच्चों को हर साल विंटर यूनिफॉर्म के रूप में सरकार अपनी ओर से स्वेटर भी उपलब्ध कराती है। बीएसए के मुताबिक गाजीपुर में करीब पौने तीन लाख बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button