पंचायत चुनाव: 21 फरवरी तक आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी

गाजीपुर। बहुप्रतीक्षित त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकारी स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। ऑनलाइन मीडिया में आई खबर के मुताबिक पंचायती राज विभाग ने पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 21 फरवरी तक पूरी करने का प्रस्ताव बना लिया है।
प्रस्ताव में पंचायतों के पुर्नगठन का काम 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। उसके बाद पहली जनवरी से 20 जनवरी तक पंचायतों का परिसीमन होगा। फिर उनके आरक्षण का काम राज्य स्तर पर 21 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा जबकि जिला स्तर पर आरक्षण की प्रक्रिया पहली फरवरी से 21 फरवरी तक होगी।
यह भी पढ़ें–पूर्व एमएलसी पर एफआईआर
खबर के मुताबिक पंचायती राज विभाग को अपने तैयार प्रस्ताव के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के समक्ष शुक्रवार को प्रस्तुत करना था लेकिन मुख्यमंत्री अन्य व्यस्तता के कारण उपलब्ध नहीं हुए। माना जा रहा है कि शीघ्र ही मौका मिलने पर विभाग मुख्यमंत्री के समक्ष अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा। अगर मुख्यमंत्री उस प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं कराए तो उस आधार पर पंचायतों के पुर्नगठन, आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी।
पंचायत राज विभाग के इस प्रस्ताव से लगभग तय है कि चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल अथवा मई में हागी। जानकारों का कहना है कि तब तक यूपी बोर्ड की परीक्षा, फसलों की कटाई, मड़ाई का काम भी पूरा हो चुका होगा। फिर वित्तीय साल का अंतिम महीना मार्च भी बीत जाएगा। दरअसल उस महीने में सरकारी विभागों के कार्यों के शेष बजट के लिए मंजूरी वगैरह दी जाती है। उसमें आदर्श चुनाव आचार संहिता भी आड़े नहीं आएगी।