नवोदय विद्यालय: कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अब 29 तक

गाजीपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 29 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। विद्यालय प्रशासन ने फोन पर इसकी पुष्टि की। प्रवेश परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दस अप्रैल को होगी।
यह भी पढ़ें—पंचायत चुनाव: मार्च तक!
मालूम हो कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार नवंबर को शुरू हुई थी। अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई थी और अब इसे बढ़ा दिया गया है। गाजीपुर के विद्यालय में कक्षा छह की कुल 40 सीटें हैं। ऑनलाइन आवेदन विद्यालय की वेबसाइट www.novodaya.gov.in पर होगा।
प्रवेश के इच्छुक छात्रों की योग्यता मानदंड
नवोदय विद्यालय कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन वही छात्र कर सकते हैं जो गाजीपुर के परिषदीय सहित किसी अन्य मान्याता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालय में कक्षा पांच के छात्र हों। साथ ही उन्हें कक्षा पांच की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके अलावा उनका जन्म पहली मई 2008 से पहले और 30 अप्रैल 2012 के बाद न हुआ हो।
दो घंटे की होगी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। परीक्षा में तीन सेक्शंस में कुल 80 प्रश्न होंगे। इनके अंकों का कुल योग 100 होगा। उनमें 40 अंक मेंटल एबिलिटी, 20 अंक अर्थमेटिक और शेष 40 अंक लैंग्वेज के लिए निश्चित रहेंगे।