अपराधब्रेकिंग न्यूज
दोस्तों के संग गया नहाने और ले ली जल समाधि

गाजीपुर। दोस्तों के संग बेसो नदी में नहाने गया किशोर डूब गया। घटना नोनहरा थाने के चौरहीं गांव के पास शनिवार की सुबह की है। शाम सवा सात बजे तक उसका पता नहीं चला था। किशोर मिथिलेश (15) पुत्र तेजबहादुर यादव मूलत: मरदह थाने के गोविंदपुर गांव का रहने वाला था। चौरहीं में ननिहाल था और वहीं रह कर पढ़ता था। एसओ नोनहरा शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोताखोरों के जरिये किशोर की तलाश की कोशिश की गई मगर घंटो की मशक्कत के बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिली। फिलहाल जाल लगा दी गई है।
