अपराधब्रेकिंग न्यूज

दुकान में लगी आग, लाखों के कपड़े खाक

गाजीपुर। दुल्हपुर बाजार की एक दुकान में मंगलवार की रात अचानक लगी आग में लाखों के कपड़े जल कर राख हो गए। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी यह स्पष्ट नहीं हु्आ है।

दुकान मालिक विंध्याचल मद्धेशिया के मुताबिक आग में करीब 20 लाख रुपये मूल्य के कपड़े जल गए। घटना के वक्त वह घर चले गए थे। रात करीब नौ बजे उन्हें इसकी सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो दुकान से आग की लपटें उठ रही थीं। आस-पास के लोगों ने बताया कि बंद दुकान के अंदर से पहले धुआं निकलते दिखा। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते कि आग की लपटें निकलने लगीं। इसकी सूचना दुकानदार विंध्याचल मद्धेशिया को देने के साथ ही आग पर काबू पाने में वह लोग खुद ही जूट गए। उस कोशिश में रामविलास यादव, सुनिल गुप्त, धन्नू अहमद तथा मोनू गुप्त आंशिक रुप से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आई लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

विंध्याचल मद्धेशिया को शुरू से जानने वालों का कहना है कि उन्होंने कच्छे-बनियान बेच कर उतनी बड़ी दुकान खड़ी की थी पर नियत का खेल ऐसा हुआ कि पूरी कमाई पल भर में खाक हो गई।

यह भी पढ़ें—सपा: पहले कतराए, अब थोपाए

Related Articles

Back to top button