त्रि-स्तरीय पंचायतः…तब अप्रैल-मई में होगा चुनाव!

गाजीपुर। ग्राम प्रधानों का इसी माह की 25 को और जिला पंचायत चेयरमैन का 13 जनवरी और ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल 18 मार्च को कार्यकाल पूर्ण हो जाएगा लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार की गतिविधियों, कार्यक्रमों के आधार पर जानकार मान रहे हैं कि इनका चुनाव अप्रैल-मई से पहले तो नहीं हो पाएगा।
शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों की मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए उसके अंतिम प्रकाशन की तिथि 22 जनवरी तय कर दी है।
यह भी पढ़ें–क्या! सपाई दिग्गज हाउस अरेस्ट
फिर राज्य सरकार की गाजीपुर छोड़ कर अन्य 49 जिलों में दो दिसंबर से शुरू हुई नगर निकायों में सीमावर्ती ग्राम पंचायतों के समायोजन और उसके बाद उनके पुनर्गठन, आंशिक परिसीमन, वार्डों के आरक्षण आदि की प्रक्रिया भी छह जनवरी तक पूरी होगी।
जाहिर है कि फरवरी-मार्च में शिक्षण संस्थाओं की वार्षिक परीक्षा और होली का त्योहार, गेहूं व अन्य फसलों की कटाई का दौर चलेगा।
उस दशा में आयोग चुनाव कराने से बचेगा। तब मार्च के बाद ही चुनाव कराने की गुंजाइश बनेगी।