डीसीएम और कार की सीधी टक्कर में बाइक सवार दवा व्यवसायी की मौके पर मौत

गाजीपुर। नेशनल हाइवे पर डीसीएम और कार की सीधी टक्कर में बाइक सवार दवा व्यवसायी की मौके पर मौत हो गई। हादसा मंगलवार की सुबह खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास हुई। कार सवार तीन लोगों सहित डीसीएम का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को उपचार के लिए सैदपुर ले जाया गया।
डीसीएम वाराणसी से कीटनाशक दवा लेकर हंसराजपुर जा रहा था। गोपालपुर गांव के पास करीब 11 बजे मऊ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार की उससे सीधी टक्कर हो गई। उसी बीच बाइक से वाराणसी जा रहे दवा व्यवसायी कृष्ण कन्हैया यादव (40) कार की जद में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों की मदद से घायल कार सवार मऊ निवासी प्रशांत पांडेय, उमेश पांडेय और चालक विजेंदर गौतम के अलावा डीसीएम चालक अनीश को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाए। मृत दवा व्यवसायी कृष्ण कन्हैया यादव सैदपुर के मुरादपुर के रहने वाले थे। सैदपुर बाजार में उनकी दुकान है।