जौनपुर में बाप-बेटे को गोली मारकर भागे युवक के गाजीपुर में छिपने की आशंका

गाजीपुर। जौनपुर में शनिवार को बाप-बेटे को गोली मारने वाले युवक के गाजीपुर में आकर छिपने की आशंका है। इसके लिए जौनपुर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से न सिर्फ संपर्क किया है। बल्कि युवक की फोटो भेजने के साथ ही उसके बाबत इनपुट भी दिया है। वह सफेद स्कार्पियो से मौके से निकला है।
यह भी पढ़ें—डीएम, एसपी पहुंचे, नदारद थे फरियादी
जौनपुर पुलिस से इनपुट मिलने के बाद गाजीपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। संदिग्ध सफेद स्कार्पियो पर नजर रखी जा रही है।
मालूम हो कि जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित भरौली गांव में मामूली विवाद में युवक तारिक ने पड़ोसी ओसामा के पेट में अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी। ओसामा को बचाने की कोशिश में उसके पिता इश्तियाक आगे बढ़े तो तारिक ने उनके भी पेट में गोली ठोक दी। बाप-बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया। इश्तियाक की भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विट कर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
