जेल में कैदियों की अपनों से मुलाकात पर जारी रहेगी पाबंदी

गाजीपुर। जिला जेल में कैदियों को अपनों से मुलाकात पर पाबंदी जारी रहेगी। जिला जज राघवेंद्र की अगुवाई में मंगलवार की सुबह निरीक्षण करने जिला जेल में पहुंचे अधिकारियों के सामने कैदियों ने यह बात उठाई। तब बताया गया कि ऊपर से आदेश आने के बाद ही कैदियों से किसी को मिलने की इजाजत दी जाएगी।
यह भी पढ़ें—कुकर्मी अधेड़ की कहानी
निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सबसे पहले जेल के अस्पताल में पहुंचे। वहां उन्होंने भर्ती कैदियों से उनके रोग, दवा की उपलब्धता, सेनेटाइजेशन और कैदियों की कोविड-19 की जांच के संबंध में जानकारी ली। साथ ही हर हाल में कैदियों और जेल कर्मियों के लिए मास्क इस्तेमाल करने को कहा। एक दिव्यांग कैदी ने अपने कटे पैर में आर्टिफिशियल पैर लगवाने की गुहार लगाई। उसी तरह दो अन्य कैदी ने अपने दृष्टि दोष की समस्या बताई। जिला जज ने उनके लिए जेल अधीक्षक से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। निरीक्षण में हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर को भी देखा गया। साथ ही सभी बैरकों का भी जायजा लिया गया।

सुबह करीब 11 बजे हुए इस निरीक्षण में डीएम एमपी सिंह, एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह, सीजेएम सुनील कुमार आदि थे।