ब्रेकिंग न्यूजराजपाट

जिला पंचायत सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता पर देगी जोर, हॉट मिक्स प्लांट का होगा इस्तेमाल

गाजीपुर। जिला पंचायत अब सड़कों के निर्माण में और मजबूती पर जोर देगी। इसके लिए हॉट मिक्स प्लांट का इस्तेमाल होगा। इस आशय का निर्णय शनिवार को जिला पंचायत की बैठक में हुआ।

बैठक में खुद चेयरमैन आशा यादव ने लखनऊ-हलदिया (फखनपुरा) तक बन रहे छह लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के चलते कासिमाबाद, सदर तथा मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इसके लिए शासन स्तर पर लिखा पढ़ी की जाएगी। कोशिश होगी कि इसी वित्तीय साल में उन्हें दुरुस्त करा दिया जाए।

यह भी पढ़ें–सांसद अफजाल अंसारी की बड़ी पहल…

इस मौके पर मौजूद सांसद अफजाल अंसारी ने सुझाया कि आगामी जिला योजना की बैठक के लिए संबंधित जनप्रतिनिधियों, सदस्यों से पहले ही प्रस्ताव ले लिए जाएं और उनकी पुष्टि कर ली जाए कि वह शासन की गाइड लाइन के दायरे में हैं अथवा नहीं। ताकि जिला योजना में अनुमोदन के बाद शासन से उनके लिए धन अवमुक्त होने में व्यवहारिक अड़चन न आए और जिला योजना की सार्थकता की गुंजाइश रहे। सांसद ने पिछले वित्तीय साल की जिला योजना की उपलब्धि के बाबत कोई जानकारी नहीं मिलने पर असंतोष भी जताया।

बैठक में सदस्य मनीष सिंह बिट्टू ने गहमर, करहिया, हथौड़ी, खुदरा में जल निकासी की समस्या उठाई। साथ ही भदौरा में जिला पंचायत के कीमती भूखंड पर अवैध कब्जा हटवाने की भी मांग की। गहमर इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली पर रोक की भी मांग की। साथ ही पीएचसी गहमर पर चिकित्सक, एएनएम की स्थाई नियुक्ति की भी मांग उठाई।

सीएमओ तथा जिला पशु चिकित्साधिकारी की नामौजूदगी पर चेयरमैन आशा यादव ने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला पंचायत का कार्यकाल अगले साल 13 जनवरी तक है। कोरोना के चलते चुनाव में विलंब संभावित है। इस दशा में मौजूदा जिला पंचायत की बैठक आगे भी आहूत हो सकती है।

बैठक में सदस्यों में धर्मदेव यादव, फेकू यादव गांधी, सत्येंद्र यादव सत्या, प्रताप यादव, सरोज राम, संतोष राय, अवधेश यति, प्रतिमा सिंह, जमाले जन्नत आदि के अलावा संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker