अपराधब्रेकिंग न्यूज
जताने गया था शोक, खुद पहुंच गया परलोक

गाजीपुर। गांव में मृत व्यक्ति के घर शोक जताने गया अधेड़ खुद भी काल के मुंह में चला गया। यह अफसोसनाक वाकया नोनहरा थाना क्षेत्र के पारा में रविवार की दोपहर हुआ। गांव के निजामुद्दीन अंसारी की स्वाभाविक मौत हुई थी। गांव के कुछ लोग उनके घर शोक संवेदना जताने गए थे। उनमें रामा राम (55) भी शामिल था। उसी बीच निजामुद्दीन के पड़ोसी दीनानाथ गुप्त की चाहरदीवारी बारिश के कारण अचानक गिर पड़ी। उसके मलबे में रामाराम समेत सभी लोग दब गए। आसपास के लोग मलबा हटाए, लेकिन तब तक रामा राम का दम टूट चुका था, जबकि शाहनवाज, प्रहलाद राम, बसावन प्रजापति व बंटी घायल हो गए थे।