ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
छह उप निरीक्षकों का भी आजमगढ़ परिक्षेत्र के लिए तबादला

गाजीपुर। छह पुलिस उप निरीक्षकों का तबादला आजमगढ़ परिक्षेत्र के लिए हो गया है। लगातार 12 साल से वाराणसी परिक्षेत्र में तैनाती के कारण इनका यह तबादला हुआ है।
यह भी पढ़ें–सख्तीः धारा 144 लागू
जिला पुलिस मुख्यालय को मिली सूची के मुताबिक स्थानांतरित उप निरीक्षकों में सुशील कुमार, योगेंद्र कुमार, राकेश चंद्र त्रिपाठी, शिवजी सिंह, दीपचंद तथा पवन कुमार का नाम है। इनमें कई नायब दारोगा के रूप में विभिन्न थानों पर तैनात हैं।
मालूम हो कि इसी क्रम में एसएचओ गहमर दिलीप सिंह, एसएओ धर्मेंद्र कुमार पांडेय तथा जिला पुलिस मुख्यालय में तैनात रहे इंस्पेक्टर देवेश कुमार का भी तबादला आजमगढ़ परिक्षेत्र के लिए हुआ है। जाहिर है कि इन सभी को कार्यमुक्त किए जाने के बाद कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर फेटे जाएंगे तो कई निपटाए भी जा सकते हैं।