अपराधब्रेकिंग न्यूज

छठ पूजा में मुंबई से लौटा था परिवार, चोरों ने कर दिया लाखों का माल पार

देवकली( गाजीपुर)। नंदगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में लंबा हाथ मारा। गृह स्वामी विजय यादव के अनुसार नकदी तथा सोना-चांदी के जेवर वगैरह के रूप में करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरों के हाथ लगी।

यह भी पढ़ें–किशोरी को छेड़ा फिर…

चोर घर के अंदर पीछे के रास्ते पहुंचे और कमरों में रखे बक्से, अटैची उठा ले गए। इसकी जानकारी सुबह उठने पर हुई। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बक्से, अटैची टूटे फेंके मिले। उसमें रखी नकदी, जेवर गायब थे। विजय यादव परिवार समेत मुंबई रहते हैं। वहां कारोबार करते हैं। छठ पूजा के लिए परिवार गांव लौटा था। इसी बीच चोर मौका देख कर अपना काम कर दिए।

Related Articles

Back to top button