ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

चार्ज लेने के तीसरे दिन ही सीओ मुहम्मदाबाद का तबादला

गाजीपुर। सीओ मुहम्मदाबाद का चार्ज लेने के तीसरे दिन ही बुधवार की रात महमूद अली का तबादला भुड़कुड़ा के लिए हो गया। उनकी जगह सीओ भु़ड़कुड़ा सुरेश प्रसाद शर्मा लेंगे।

यह भी पढ़ें—पुलिस: एसएचओ इन वेटिंग

मुहम्मदाबाद सीओ के पद पर महमूद अली की तैनाती विनय गौतम के स्थान पर हुई थी, जिनका तबादला मुजफ्फरनगर के लिए हो गया था जबकि  उसके पूर्व महमूद अली जिला मुख्यालय पर सीओ लाइन तथा ट्रैफिक थे। सीओ मुहम्मदाबाद का कार्यभार वह बीते सोमवार को संभाले थे।

महज तीसरे ही दिन महमूद अली का तबादला न सिर्फ पुलिस महकमे बल्कि राजनीतिक हलके में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके पीछे राजनीतिक दबाव बताया जा रहा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय को अपने क्षेत्र में महमूद अली की तैनाती पर आपत्ति थी। दरअसल उनके कट्टर विरोधी अंसारी बंधु भी मुहम्मदाबाद कस्बे के रहने वाले हैं। उस दशा में अलका राय के लिए वहां अंसारी बंधुओ के कोई भी हममजहबी पुलिस अधिकारी बर्दाश्त नहीं होंगे।

बहरहाल महमूद अली की भुड़कुड़ा सीओ के पद पर यह दोबारा तैनाती है। बीते 16 सितंबर को भुड़कुड़ा सीओ के पद से उनका तबादला जिला मुख्यालय के लिए हुआ था।

Related Articles

Back to top button