अपराधब्रेकिंग न्यूज
घर लौट रहा था ग्राम सेक्रेटरी, बीच राह टपक पड़ी मौत

गाजीपुर। नंदगंज थाने के कुसुम्हीकला गांव के पास हाइवे पर बाइक सवार युवक विशाल यादव (35) की किसी अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार की देर शाम करीब छह बजे का है। विशाल उसी क्षेत्र के खिलवां गांव के रहने वाले थे और बलिया जिले के सोहांव ब्लाक की ग्राम पंचायत उजियार के सेक्रेटरी थे और वहीं से घर लौट रहे थे। एसओ नंदगंज ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन तथा उसके चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।