ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह 28 को आएंगे, एमएलसी चंचल करेंगे मेजबानी

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह `मोती सिंह` एक दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम के तहत 28 दिसंबर को गाजीपुर आएंगे। उनकी मेजबानी एमएलसी विशाल सिंह चंचल करेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक मोती सिंह वाराणसी सर्किट हाउस से कार से चल कर सुबह 11 बजे मनिहारी ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचेंगे। जहां आयोजित समारोह में आवासीय योजना के तहत मनिहारी व मुहम्मदाबाद ब्लाक में प्रस्तावित भवनों का शिलान्यास व ग्राम पंचायत पारा, ईशोपुर खड़वा, चांड़ीपुर, छपरी और जमानियां ब्लाक क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लोकार्पण-उद्घाटन करेंगे। समारोह में ग्राम प्रधानों को विदाई तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान भी होगा। उसके बाद ग्राम विकास मंत्री शाम दो बजे बिरनो क्षेत्र के पारा गांव पहुंचेंगे। जहां चंद्रमा राय के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। फिर वह पौने चार बजे करंडा ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर निरीक्षण तथा विभागीय समीक्षा करेंगे। वहां से वह पौने पांच बजे जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला आएंगे। उसके बाद 4.50 बजे मनिहारी ब्लाक प्रमुख प्रियंका सिंह पत्नी योगेंद्र सिंह के शिवपूजन नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगे। फिर ग्राम विकास मंत्री सिटी रेलवे स्टेशन से शाम 5.20 बजे सुहलदेव एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।