अपराधब्रेकिंग न्यूज

गोदाम का ताला तोड़ उड़ाए थे इन्वर्टर, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

सैदपुर (गाजीपुर)। गोदाम का ताला तोड़ इन्वर्टर बैट्री चुराने वाले गिरोह को सैदपुर पुलिस ने धर दबोचा घटना शनिवार की शाम करीब सात बजे की है। जब सैदपुर प्रभारी निरिक्षक रविंद्र भूषण मौर्य मय फोर्स के साथ रौजा द्वार गेट के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि संजयवन कस्बा के पास कुछ संदिग्ध चोरी किए गए सामान के साथ मौजूद हैं। जिसके बाद उन्होंने त्तपरता दिखाते हुए घेराबंदी कर चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें—साहित्य चेतना समाज: प्रतियोगिताएं दिसंबर में

पुछताछ में उन्होंने अपना नाम मुहम्मद अरमान निवासी राजीव नगर कस्बा थाना सैदपुर, सतीश कश्यप पक्का घाट सैदपुर, इरफान राइनी हमीद नगर कस्बा सैदपुर तथा सूरज उर्फ झुनझुन दीनदयाल नगर सैदपुर बताए।

सैदपुर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताए कि गैंग के सदस्य अरमान पर वाराणसी में लूट, चोरी जैसे अपराधिक मामले पहले से दर्ज है। बीते गुरुवार को कस्बे के एक गोदाम का ताला तोड़ इन्होंने इन्वर्टर बैट्री पर हाथ साफ किया था। इनके पास से सात इन्वर्टर बैट्री जिसकी किमत तकरीबन एक लाख 20 हजार रुपये है। इसके साथ ही 400 रुपये नगद व दो तमंचा मय कारतूस भी बरामद हुआ।        

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker