अपराधब्रेकिंग न्यूज
गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने किशोर को कुचला, मौत

गाजीपुर। गैस सिलेंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से किशोर अरमान राइनी (15) की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार की सुबह करीब दस बजे करीमुद्दीनपुर बाजार के पास हुआ। अरमान करीमुद्दीनपुर गांव के सफीक राइनी का पुत्र था। वह दुबिहा मोड़ बाजार से साइकिल से घर लौट रहा था। उसी बीच सामने से आए ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस चालक को मय ट्रक अपने कब्जे में ले ली।
