ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

गैर हाजिर मिले दो हेडमास्टर सहित तीन टीचर सस्पेंड

गाजीपुर। कोविड-19 के चलते स्कूलों में भले पठन-पाठन अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों की हाजिरी को लेकर काफी सख्त है। बुधवार को अपने औचक निरीक्षण में बीएसए श्रवण कुमार ने दो हेड मास्टर सहित तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया वहीं एक शिक्षक का वेतन रोकने के साथ ही उनका उनसे जवाब तलब किया।

बीएसए मरदह क्षेत्र के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किए। प्राइमरी स्कूल पर पहुंचे तो वहां ताला लटक रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि हेड मास्टर सुमन सिंह अपनी मर्जी से आती हैं जबकि टीचर उमेश कुमार आए थे लेकिन कुछ देर रुकने के बाद वह ताला बंद कर जा चुके हैं। यह किस्सा रोज का है। बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया। उसके पहले बीएसए प्राइमरी स्कूल देऊपुर में वहां के हेडमास्टर अशोक कुमार तिवारी गैर हाजिर मिले। वहां भी वही किस्सा सुनने को मिला। शिक्षक हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। मौके पर मिले अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को पाठ्य पुस्तकें अभी तक वितरित नहीं हुई हैं। स्वेटर भी वितरित नहीं हुआ है। बीएसए ने हेड मास्टर अशोक कुमार तिवारी को निलंबित किया और शिक्षक पंकज कुमार का वेतन रोक दिया। पंकज कुमार से जवाब तलब भी किया।

यह भी पढ़ें–अंसारी बंधु बनाम भाजपा!

Related Articles

Back to top button