अपराधब्रेकिंग न्यूज
गृह कलह से क्षुब्ध युवक ट्रेन से कट मरा

देवकली (गाजीपुर)। करंडा थाने के गरथौली गांव के पास रेल पटरी सोमवार की सुबह युवक नीरज यादव (22) की क्षत-विक्षत लाश मिली। वह उसी इलाके के धनईपुरगांव का रहने वाला था। एसओ करंडा के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है। घनईपुर के लोगों ने बताया कि रविवार की शाम नीरजघर से निकला था। सुबह रेल पटरी पर उसकी लाश की सूचना मिली। उसने यह कदम गृह कलह के कारण उठाया। नीरज बेरोजगार था।