गाजीपुर से जब तक ‘धारा 370’ नहीं हटेगी, भाजपा का असली उदय नहीं होगा! – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामतेज पांडेय का बड़ा बयान

गाजीपुर : होली मिलन समारोह के बहाने सियासत का बड़ा मंच सजा, जहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामतेज पांडेय ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया। उन्होंने कहा—
“कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है, लेकिन जब तक गाजीपुर से ‘धारा 370' नहीं हटेगी, तब तक भाजपा का असली उदय नहीं होगा!”
उनके इस बयान ने न सिर्फ सियासी गलियारों में हलचल मचा दी, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि गाजीपुर में भाजपा के भीतर कौन सी ‘धारा 370’ मौजूद है, जिसे हटाने की जरूरत पांडेय जी महसूस कर रहे हैं?
“फर्जी मुकदमों से डराया गया, लेकिन मैं झुका नहीं” – अरुण सिंह
इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व कापरोटी बैंक के चेयरमैन अरुण सिंह ने भी अपनी बेबाक बात रखी। उन्होंने कहा,
“सपा सरकार में जब मैंने गुंडों और माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, तब मुझ पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए। लेकिन मैं न कभी डरा, न झुका। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गाजीपुर की राजनीति बदल रही है और मैं उनके निर्देशानुसार समाज में भाईचारा बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं।”
अरुण सिंह की यह बात उनके संघर्षशील व्यक्तित्व को दर्शाती है। राजनीति में जहां कई लोग पद और प्रतिष्ठा के पीछे भागते हैं, वहीं अरुण सिंह अपने खास अंदाज में जनता से सीधा जुड़ने में विश्वास रखते हैं। इस कार्यक्रम में भी उन्होंने अपनी पुरानी परंपरा निभाई—एक-एक व्यक्ति से हाथ मिलाकर, हालचाल पूछकर, अपनापन दिखाते हुए। उनका यह अंदाज ही है, जो उन्हें आम जनता के दिलों में बसाए रखता है।
जब भाजपा को कोई संभालने वाला नहीं था, तब अरुण सिंह आगे आए – रामतेज पांडेय
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामतेज पांडेय ने अरुण सिंह की जमकर सराहना करते हुए कहा—
जब इस जिले में भाजपा को कोई संभालने वाला नहीं था, तब अरुण सिंह ने पार्टी को आगे बढ़ाया। लेकिन अब कई ‘बहुरूपिए' भाजपा में घुस आए हैं, जो पार्टी की जड़ों को कमजोर कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जिले के दिग्गजों की मौजूदगी—गाजीपुर की राजनीति में बड़ा संकेत!
इस भव्य होली मिलन समारोह में जिले की राजनीति और समाज के प्रतिष्ठित लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।विभिन्न ब्लॉक प्रमुख, दर्जनों से अधिक ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, शहर और गांव के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग। कार्यक्रम में उमड़े हजारों समर्थकों की भीड़ ने अरुण सिंह की मजबूत पकड़ को दिखा दिया। समर्थकों के नारों और जोश से माहौल राजनीतिक रणभूमि में बदल गया।
क्या गाजीपुर में भाजपा की ‘धारा 370’ हटाने की तैयारी?
रामतेज पांडेय के इस बयान के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। क्या भाजपा में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है? क्या यह बयान किसी राजनीतिक संकेत की ओर इशारा कर रहा है?
गाजीपुर की राजनीति में होली के रंग भले ही उतर जाएं, लेकिन इस बयान से उठी सियासी गर्मी जल्द ठंडी नहीं होगी!