गाजीपुर सिटी स्टेशन पर अगले माह सात दिन बंद रहेगी सुहेलदेव एक्सप्रेस की आवाजाही

गाजीपुर। दिल्ली जाने अथवा दिल्ली से गाजीपुर सिटी स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए अहम सूचना है।
तरांव-औडिहार के बीच रेल पटरी के हो रहे दोहरीकरण को लेकर प्री-इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए सुहेलदेव एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और शार्ट टर्मिनेशन होगा।
यह भी पढ़ें—कुकर्मी बेटे का खोला राज
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आठ, नौ, दस तथा 11 अक्टूबर को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस विशेष ट्रेन (02220) जौनपुर जंक्शन तक ही आएगी। इसी तरह नौ, दस, 11 व 12 अक्टूबर को आनंद विहार को जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के बजाए जौनपुर जंक्शन से खुलेगी। इसके अलावा गुरुवार से दस अक्टूबर तक अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर विशेष ट्रेन (09089) वाराणसी जंक्शन-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते से चलेगी जबकि 25 सितंबर से 11 अक्टूबर तक गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (09090) मऊ-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जंक्शन के रास्ते गुजरेगी। उधर लखनऊ जंक्शन से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन (05008) मऊ जंक्शन पर 11 अक्टूबर तक शार्ट टर्मिनेट होगी। वाराणसी सिटी से लखनऊ जंक्शन को जाने वाली विशेष ट्रेन (05007) भी मऊ जंक्शन से ही चलाई जाएगी।
