गाजीपुर के प्रधानों ने लहराया परचम: ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ में राजेश सिंह ‘गुड्डू’ की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर बनी मिसाल!

गाजीपुर।
जनपद गाजीपुर की पंचायतों ने एक बार फिर अपनी कार्यशैली का लोहा मनवाया है। पंचायत राज अधिकारी, गाजीपुर द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण पत्र के अनुसार, “मॉडल यूथ ग्राम सभा (Model Youth Gram Sabha – MYGSS)” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद से कुल तीन ग्राम प्रधानों का नामांकन हुआ है, जिन्होंने न सिर्फ ब्लॉक स्तर पर, बल्कि पूरे मंडल में अपनी ग्राम पंचायतों को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है। इस सूची में, ग्राम प्रधान राजेश सिंह ‘गुड्डू' की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर (ब्लॉक करंडा) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह सुनिश्चित की है। राजेश सिंह ‘गुड्डू' को उनके नवाचारों, ग्रामीण विकास में सक्रिय भागीदारी और युवाओं को ग्राम सभा से जोड़ने के प्रयासों के लिए जाना जाता है।
राजेश सिंह ‘गुड्डू' – सफलता का पर्याय –
ग्राम प्रधान राजेश सिंह ‘गुड्डू' का नाम गाजीपुर ही नहीं, बल्कि वाराणसी मंडल के पंचायत गलियारों में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वह अपनी ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में जन-केंद्रित विकास कार्यों, पारदर्शी प्रशासन और विशेषकर युवा सशक्तिकरण के माध्यम से हमेशा परचम लहराते रहे हैं। ‘गुड्डू' जी के नेतृत्व में सिकंदरपुर ग्राम पंचायत ने स्वच्छता, शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी जैसे क्षेत्रों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा' के लिए उनका नामांकन उनके असाधारण प्रदर्शन का एक और प्रमाण है।
पूरे जिले के लिए गौरव –
जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजीपुर की ओर से जारी पत्र संख्या 431/पं०/मॉडल यूथ ग्राम सभा / 2025-26 में बताया गया है कि यह चयन RGSA/106/2024 दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के अनुपालन में किया गया है। चयनित प्रधानों को दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे डॉ. भीम राव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, विज्ञान भवन के निकट, नई दिल्ली में आयोजित ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा एवं यूथ लीडरशिप' कार्यशाला में भाग लेने के लिए नामित किया गया है।
इस कार्यक्रम के लिए गाजीपुर से कुल 3 ग्राम प्रधानों का नामांकन हुआ है, जिनमें राजेश सिंह ‘गुड्डू' ग्राम सभा – सिकंदरपुर (करंडा), रविशंकर राय ग्राम सभा – लऊवांडीह (भांवरकोल) और अश्वनी कुमार राय ग्राम सभा-राजापुर (मोहम्मदाबाद) शामिल हैं।
यह उपलब्धि गाजीपुर जनपद के लिए एक बड़ा गौरव है, जो यह दर्शाता है कि यहाँ के ग्राम प्रधान न केवल सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं, बल्कि जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।



