खेलब्रेकिंग न्यूज
गाजीपुर के एक और होनहार का धमाल, करंडा के अभिषेक वेटलिफ्टिंग में चैम्पियन

गाजीपुर। लखनऊ में गत दिनों संपन्न हुई जिला वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बाबू केडी सिंह स्टेडियम की ओर से अभिषेक पाल ने एक स्वर्ण तथा दो रजत बदक अपने नाम कराया।
अभिषेक पाल मूलत: गाजीपुर के करंडा ब्लाक स्थित खिजिरपुर गांव के रहने वाले हैं और शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य विरेंद्र पाल के बेटे हैं। विरेंद्र पाल बताते हैं कि अभिषेक को बचपन से ही वेटलिफ्टिंग आकर्षित करने लगी थी। बेहतर प्रशिक्षण के लिए अभिषेक लखनऊ चले गए और वहां बाबू केडी सिंह स्टेडियम से जुड़ गए। उनकी दिली ख्वाहिस है कि वह आगे चल कर वेटलिफ्टिंग में अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।