अपराधब्रेकिंग न्यूज

गहमर में तेलिया टोला चौक पर तड़तड़ाई गोलियां

गाजीपुर। गहमर गांव में तेलिया टोला चौक पर गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। घटना शुक्रवार की देर शाम करीब सवा पांच बजे की बताई गई है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें—कोरोना: सिपाही की मौत                          

खबर के मुताबिक किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। उसी बीच एक पक्ष की ओर से एक मनबढ़ युवक पहुंचा और टेरर बनाने के लिए पिस्तौल निकाल कर हवा में चार-पांच राउंड फायरिंग किया। उसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। फायरिंग करने वाला युवक भी वहां से निकल गया। वह गहमर गांव के ही खेलुराय पट्टी का रहने वाला है। इस सिलसिले में सीओ जमानियां सुरेश प्रसाद शर्मा से संपर्क किया गया। उन्होंने गहमर में ऐसी किसी भी घटना से साफ इन्कार किया। बताए कि विवाद की सूचना मिलने पर वह खुद गहमर थाने पर पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button