गली के विवाद को लेकर पटीदारों ने पूर्व फौजी को मारी गोली, हाईकोर्ट के वकिल सहित चार नामजद

भांवरकोल (गाजीपुर)। गली के विवाद को लेकर पटीदारों ने पूर्व फौजी पारसनाथ मिश्र (62) को गोली मारकर जख्मी कर दिया। उन्हें सीएचसी मुहम्मदाबाद से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। उनके बाएं घुटने के नीचे गोली के छर्रे लगे हैं। घटना तरका ग्राम पंचायत की पिड़रोई मौजा में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। इस सिलसिले में दो सगे भाइयों सहित चार नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। पारसनाथ मिश्र के मुताबिक पटीदार गली में मिट्टी डालकर पानी की निकासी रोक रहे थे। मौके पर पहुंच कर वह उनको टोके। तब वह झगड़े पर आमादा हो गए। उसी बीच तमंचे से उन पर फायर कर दिए। इस मामले में उन्होंने अपनी तहरीर में दो भाइयों शिवानंद पांडेय तथा सत्यप्रकाश पांडेय के अलावा शैलेश पांडेय तथा रविकांत को नामजद किया है।
यह भी पढ़ें–शेरपुर के सेनानियों की अंतिम कड़ी भी टूट गई
उधर एसओ भांवरकोल शैलेश मिश्र ने बताया कि घायल पूर्व फौजी के पास खुद की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक है। मौके पर 12 बोर का खोखा तथा एक जिंदा कारतूस मिला है। उस दशा में संभव हो कि उन्हीं की बंदूक से गोली चली हो। तब सवाल यह कि कहीं वादी ने अपनी बंदूक से खुद को गोली तो नहीं मारी। नामजद दो भाइयों में शिवानंद पांडेय हाईकोर्ट में वकील हैं जबकि सत्यप्रकाश पांडेय शिक्षक हैं। हकीकत विवेचना में ही सामने आएगी।