गंगा में किशोरी सहित दो डूबे

गाजीपुर। अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार को किशोर सहित दो लोग गंगा में डूब गए। एमडीआरएफ जवानों तथा निजी गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद भी दोनों का रात आठ बजे तक पता नहीं चल पाया।
पहली घटना करंडा थाने के बयेपुर सोकनी गांव की है। उजाला (15) अपनी दिवंगत दादी के लिए परिवार की महिलाओं संग घाट नहाने गई थी। उसी बीच वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे साड़ी फेंककर बचाने की कोशिश की मगर पानी की धारा में वह बह गई। गोताखोरों को बुलाया गया मगर उसका पता नहीं चला सका।
दूसरी घटना सैदपुर नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर हुई। गंगा स्नान करने आया किशोर नदी में डूब गया। उसके डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। चंदौली के बलुआ थाने के मारूफपुर गांव के बड़की बारी मौजा निवासी राजकुमार (16) पुत्र रणधीर अपने साथी अजय तथा बेचू के साथ गंगा स्नान करने आया था। स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगा। चीख-पुकार पर और लोग जुटे, लेकिन तब तक वह लापता हो चुका था। एसएचओ सैदपुर टीबी सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम सहित निजी गोताखोरों को लगाया गया लेकिन किशोर का पता नहीं चला। अब अगले दिन फिर उसकी तलाश होगी।