ब्रेकिंग न्यूजमौसम
गंगाः सुखद खबर, थम गया बढ़ाव

गाजीपुर। गंगा तटवर्तियों जिस सुखद खबर का कई दिनों से इंतजार था। वह खबर आ ही गई। बढ़ाव रुक गया।
बाढ़ (सिंचाई) विभाग के एक्सईएन आरपी चौधरी ने बताया कि गाजीपुर में शुक्रवार की सुबह से ही जलस्तर स्थिर है। जलस्तर रात आठ बजे 64.680 मीटर था। ऊपर से सूचना है कि वाराणसी में प्रतिघंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा घट रही हैं। इस दशा में देर रात या फिर 14 अगस्त की सुबह से गाजीपुर में भी घटाव शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें–प्रधान प्रतिनिधि को उठाई पुलिस
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]