कोविड-19ब्रेकिंग न्यूजस्वास्थ्य

खाकी तक पहुंचा वायरस, कलेक्ट्रेट में भी मिला पॉजीटिव

गाजीपुर। कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर कुल आठ संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिला कर गाजीपुर में अब तक कुल 403 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें छह की मौत हो गई है जबकि 352 रिकवर हो चुके हैं। चिंता की बात यह कि पहली बार कोरोना वायरस की जद में पुलिस महकमा भी आया है।

यह भी पढ़ें—भाजपा: कमजोर मोर्चा, तैनात ‘जनरल’!

स्वास्थ्य विभाग के कोरोना प्रभारी डॉ. उमेश कुमार के अनुसार नए संक्रमितों में एक कांस्टेबल( 25) तथा उसकी पत्नी (22) के अलावा एक एसआई की पत्नी (28) की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। यह दोनों परिवार तुलसी सागर इलाके में रहता है। पुलिस महकमे के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि संक्रमित कांस्टेबल कोर्ट में तैनात है जबकि संक्रमित एक अन्य महिला का एसआई पति की तैनाती भी कोर्ट में है।

नए दूसरे संक्रमितों में भदौरा सीएचसी का कंप्यूटर ऑपरेटर (25), कलेक्ट्रेट स्थित सचिवालय कर्मी (25) भी है। आमघाट सहकारी कॉलोनी गांधी पार्क निवासी युवा कांट्रेक्टर (35), मुहम्मदाबाद के सक्करपुर का युवक (24) और महिला (48) कासिमाबाद क्षेत्र के सोनबरसा गांव की रहने वाली हैं।  

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker