कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरीः विजय यादव

गाजीपुर। मां सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट महेंगवा मरदह में कोविड को लेकर मंगलवार को जागरुकता गोष्ठी हुई। गोष्ठी में इस विश्वव्यापी महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय सावधानी माना गया और सावधानी के लिए जागरुकता जरूरी बताया गया।
इंस्टीट्यूट के चेयरमैन विजय यादव ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर प्रचंड रूप लेती दिख रही है। गाजीपुर भी चपेट में है लेकिन इस महामारी से विचलित होने की जरूरत नहीं है। बल्कि पूरी धैर्यता के साथ इसका डट कर मुकाबला करना है और यह मुकाबला विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश और शासन की गाइड लाइन के प्रोटोकॉल में रह कर करना होगा। इसमें थोड़ी भी लापरवाही, कोताही नहीं बरतनी होगी। मॉस्क का इस्तेमाल किया जाए। भीड़ लगाने अथवा भीड़ का हिस्सा बनने से बचा जाए। बाहर से घर लौटकर हाथों को साबुन से जरूर साफ किया जाए। बाहर रहने पर हाथों को सेनेटाइज किया जाए। शुरुआती लक्षण पर खुद को ऑइसोलेट किया जाए और जांच जरूर कराई जाए। दूसरों को भी इसके लिए जागरुक किया जाए। घर तथा आसपास को साफ-सुथरा रखा जाए।
इस मौके पर बी फार्मा, डी फार्मा तथा नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को चेयरमैन की ओर से नए वर्ष का कैलेंडर, डायरी भेंट की गई। गोष्ठी में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनीष यादव, जिला पंचायत की पूर्व चेयरमैन आशा यादव आदि भी मौजूद थे।