कोरोना से पुलिस कर्मी की मौत, जमानियां कोतवाली में तैनात थे विवेक पटेल

गाजीपुर। जमानियां कोतवली में तैनात सिपाही विवेक पटेल (22) की शुक्रवार की सुबह कोरोना से मौत हो गई।
सुबह विवेक की तबीयत अचानक खराब हुई और वह जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में सहकर्मी उन्हें जमानियां सीएचसी पहुंचाए लेकिन तीन घंटे तक चले उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने से पूर्व ही उनका दम टूट गया। उसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ। उसमें वह पॉजिटिव निकले। देर शाम कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गाजीपुर श्मशान घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें—मुख्तार की पत्नी और सालों पर गैर जमानती वारंट
विवेक पटेल प्रयागराज जिले के थाना नवाबगंज स्थित बनई का पुरा बरीभोज गांव के रहने वाले थे। प्रदेश पुलिस सेवा में वह 2019 में शामिल हुए थे और जमानियां कोतवाली में इनकी पहली तैनाती थी। अपने मां-पिता के तीन पुत्रों में सबसे छोटे थे और अविवाहित थे। उनके एक बड़े भाई बीएसएफ में हैं।

विवेक पटेल के अचानक निधन से जमानियां कोतवाली के पुलिस कर्मी सकते में हैं। एहतियातन उनके निकट रहे पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। फिलहाल रिपोर्ट नहीं मिली है। गाजीपुर में तैनात किसी पुलिस कर्मी की कोरोना से यह पहली मौत है। विवेक पटेल को लेकर गाजीपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 39 पहुंच गई है। कुल तीन हजार 553 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें एक हजार 482 दुरुस्त हो चुके हैं।