कोरोना ने वरिष्ठ वकील की ली जान

गाजीपुर। कोरोना ने एक और जान ले ली। जिला न्यायालय के जानेमाने वकील (दीवानी) ऋषिदेव नारायण राय (74) का रविवार की सुबह निधन हो गया। उनका दाह संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर हुआ। गाजीपुर में कोरोना से यह 16वीं मौत है।

शहर के नवापुरा मुहल्ले के रहने वाले ऋषिदेव नारायण के पुत्र रूद्र कुमार राय ने बताया कि उनके पिताश्री ज्वरग्रस्त हुए। स्थानीय प्रमुख चिकित्सकों ने उनका इलाज किया लेकिन स्थिति में कोई सुधार के संकेत नहीं मिले। तब टाइफाइड बुखार की आशंका में उन्हें वाराणसी ले जाकर एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एहतियातन उनका कोरोना टेस्ट किया। तब रिपोर्ट निगेटिव आई। बावजूद उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी बीच अचानक हालत बिगड़ने लगी। सुबह करीब नौ बजे उनकी सांसें थम गईं। उसी क्रम में कोरोना का दूसरा टेस्ट हुआ। उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया। लिहाजा कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत उनका दाह संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें–…तब चेयरमैन लड़ेंगी चुनाव!
स्वास्थ्य विभाग की रविवार की शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक गाजीपुर में अब तक कुल दो हजार 107 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सुखद यह कि इनमें एक हजार 573 लोग जालिम कोरोना को परास्त कर चुके हैं जबकि 624 केस मौजूदा वक्त में एक्टिव हैं।