कोविड-19ब्रेकिंग न्यूज
कोरोनाः दिलदारनगर में मिला पॉजिटिव, बीएचयू की जांच में पुष्टि

गाजीपुर। कोरोना की एक और केस मिली है। दिलदारनगर का एक युवक संक्रमित है। इसकी सूचना शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को वाराणसी से मिली। एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि दो जनवरी को विभागीय टीम उस युवक के घर भेजी जाएगी। टीम युवक के संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेगी। संक्रमित युवक वाराणसी में ही रहता है।
एक सवाल पर एसीएमओ ने बताया कि मुहम्मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर कलॉ गांव में भी एक अधेड़ के संक्रमित होने की सूचना मिली। किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद उसका इलाज दिल्ली में चल रहा है। वहीं जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिला। लिहाजा शेरपुर कलॉ टीम भेजकर उस संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों सहित कुल 61 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। एसीएमओ ने बताया कि गाजीपुर में अब तक कोरोना के कुल चार केस एक्टिव हैं।
यह भी पढ़ें–ऐसा ! भाजयुमो के कल-पुर्जे ढीले !
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]